प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

मशहूर प्रोड्यूसर और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ साइबर फ्रॉड

जाह्नवी कपूर के पिता Boney Kapoor के साथ हुआ फ्रॉड, बैंक से निकले लाखों रुपये

मशहूर प्रोड्यूसर और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. बताया जा रहा है कि बोनी कपूर के बैंक अकाउंट से लगभग चार लाख रुपये चोरी हो गए हैं.बोनी ने मुंबई पुलिस को इस मामले की शिकायत की है.मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत यह मामला दर्ज कर लिया गया है.बोनी कपूर (Boney Kapoor) के मुताबिक,जाह्नवीकपूरकेपिताBoneyKapoorकेसाथहुआफ्रॉडबैंकसेनिकलेलाखोंरुपये किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पांच बार ट्रांसजेक्शन कर 3.82 लाख रुपये उनके अकाउंट से निकाले लिये. बोनी ने बताया किउनसे क्रेडिट कार्ड की कोई जानकारी नहीं मांगी थी. साथ ही उनके पास कोई फोन कॉल (Phone Call) भी नहीं आया था.बोनी ने कहा कि उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे निकले हैं. तब उन्होंने बैंक से बात की. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी ने बोनी कपूर के कार्ड का इस्तेमाल करते समय उसका डेटा निकाला था. जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि बोनी कपूर के अकाउंट से पैसेगुरुग्राम (Gurugram) की एक कंपनी के खाते में गए हैं. इस मामले की जांच अभी भी जारी है.बोनी कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने मिस्टर इंडिया, नो एंट्री, जुदाई, वॉन्टेडऔर मॉमजैसी सुपरहिट फिल्मोंको प्रोड्यूस किया है. बोनी जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की बनाई नई फिल्म में नजर आएंगे. रणबीर कपूर स्टारर इसफिल्म में वह एक्टर के पिता का रोल निभारहे हैं. ये बोनी की डेब्यू फिल्म होगी. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं.बोनी कपूर, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति है. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर उनकी बेटी हैं. एक्टर अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी बोनी कपूर के बच्चे हैं. अर्जुन, बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर के बेटे हैं. वहीं अनिल कपूर और संजय कपूर, बोनी के भाई हैं.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap