प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने सीनियर्सके खिलाफ रैगिंग

इंदौर: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, छात्रा से सीनियर्स ने कहा- तकिये के साथ बनाओ संबंध

मध्य प्रदेश के इंदौर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने सीनियर्सके खिलाफ रैगिंग और हैरेसमेंट करने की शिकायत दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि सीनियर्सने उसे तकिए के साथ संबंध बनाने के लिए कहा और इसके लिएमजबूर किया. छात्रा ने अपनी शिकायत में ये भी आरोप लगाया है किउसकेक्लास की दूसरी लड़कियों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया.मामला इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ( Mahatma Gandhi Memorial Medical Collage ) का है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 10 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दीहै. इंदौर के एमजीएमएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर की मेडिकल स्टूडेंट ने थर्ड ईयर के अपने सीनियर पर उसके साथ रैगिंग करने और हैरेसमेंट करने की शिकायत यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर भी की है.मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी शिकायत मे कहा है कि उसके सीनियर ने उसे तकिए के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और उसकी क्लास की दूसरी किसी भी छात्राका नाम लेकर उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को भी कहा गया.मामला संज्ञान में आते ही यूजीसी ने एमजीएम कॉलेजके डीन डॉ.संजय दीक्षित को छात्रा की शिकायत के संबंध में जानकारी दी और दोषी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिएकहा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.एमजीएम के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि पीड़िताने कुछ दिनपहले यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर उत्पीड़न और रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. यूजीसी का मेल मिलने के बाद तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई. कमेटी की बैठक मेंएफआईआर कराने का फैसला हुआ जिसके बाद शिकायती पत्र पुलिस को भेजा गया.इंदौर के संयोगिता गंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने कहा कि हमने एमजीएम कॉलेज की ओर से मिलीशिकायत पर 8 से 10 छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट की धारा 294,इंदौरमेडिकलकॉलेजमेंरैगिंगछात्रासेसीनियर्सनेकहातकियेकेसाथबनाओसंबंध 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में तहकीकात की जा रही है.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap