अपनी कार के लिए सस्ते में चाहते हैं VIP Number, तो बस ऐसे करें अप्लाई!
कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि चंडीगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी 71,अपनीकारकेलिएसस्तेमेंचाहतेहैंVIPNumberतोबसऐसेकरेंअप्लाई000 रुपये की स्कूटी के लिए VIP Number लिया और इसके लिए 16.15 लाख रुपये खर्च किए. असल में किसी कार या बाइक पर वीआईपी या फैंसी नंबर प्लेट का होना, उसके मालिक का अपनी गाड़ी से लगाव दिखाता है.वैसे भी आम आदमी की जिंदगी में कार खरीदना किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है. और अगर उस पर VIP Number Plate लगी हो तो मामला सोने पर सुहागा जैसा हुआ. ऐसे में अगर आप अपनी कार या बाइक के लिए कोई Fancy या VIP नंबर प्लेट चाहते हैं तो बस आपको फॉलो करने हैं ये कुछ आसान स्टेप्स...अलग-अलग राज्यों की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी अपने-अपने तरीके से VIP Numbers की नीलामी करती हैं. अधिकतर जगहों पर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी हर सीरीज में 0001 से 9999 के बीच कई नंबर को वीआईपी नंबर के रूप में Identify करती हैं. इन नंबर को भी राज्य Super Elite, Single Digit और Semi Fancy Numbers जैसी कैटेगरी में बांटते हैं, जिनका बेस प्राइस अलग-अलग होता है.अगर आप VIP Number Plate के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सड़क परिवहन मंत्रालय की साइट पर जाकर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. यहां आप को एक निश्चित फीस देकर फैंसी या वीआईपी नंबर को रिजर्व करना होगा. हालांकि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से ये शुल्क अलग-अलग हो सकता है.नंबर रिजर्व करने के बाद आपको ध्यान रखना है कि किस जगह की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कब इनकी नीलामी करने वाली है. Fancy या VIP नंबर प्लेट के लिए आपको RTO Office के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप नीलामी में ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं. वीआईपी नंबर के लिए बोलियां लगने के बाद विनर का ऐलान करता है. अगर आपको आपका मनचाहा नंबर मिल जाता है तो फिर आपको इसके अलॉटमेंट के लिए एक लेटर जारी होता है.अगर आप अपना मनपसंद नंबर पाने में सफल नहीं होते हैं, तो आप अपनी फीस के रिफंड का क्लेम कर सकते हैं. हालांकि कुछ राज्यों में ये नॉन-रिफंडेबल भी हो सकती है. अगर आप विनर हैं, तो आपको ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को नंबर की बोली की बकाया रकम चुकानी है और बस नंबर हुआ आपका...आम तौर पर VIP Number की नीलामी की प्रक्रिया और रिजल्ट के ऐलान में 4 से 5 दिन का वक्त लगता है. इसके बाद आपके नजदीकी आरअीओ से नंबर प्लेट रिलीज होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है.