2023-11-28 23:39:43
UP: किसानों के लिए कल्याण मिशन की शुरुआत, कल सीएम योगी लखनऊ में करेंगे मेले का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन के तहत राजधानी लखनऊ के बंथरा में किसान मेले का आयोजन होगा. मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार11 बजे करेंगे. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम योगी किसानों को संबोधित करेंगे.इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में 15 हजार किसान शामिल होंगे. साथ ही मेले में किसानों की तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि किसान सम्मेलन की शुरुआत बरेली,किसानोंकेलिएकल्याणमिशनकीशुरुआतकलसीएमयोगीलखनऊमेंकरेंगेमेलेकाउद्घाटन अयोध्या और लखनऊ के मोहनलाल गंज में हो चुकीहै. वहीं, अन्य मंत्री अपने अपने जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिलहोंगे.वहीं,दूसरी तरफ देशभर में किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनके खिलाफप्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के विरोध प्रदर्शन को 40 दिन से अधिक हो गए हैं, इस दौरान सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. 8 जनवरी को एक बार फिर किसान और केंद्र सरकार बातचीत करेंगे.कड़ाके की ठंड़ में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ठंड का मुकाबला तो किसान कर ही रहे हैं, लेकिन बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हाल ही में टिकरी और कुंडली बॉर्डर पर 24 घंटे के अंदर प्रदर्शन कर रहे दो किसानों की मौत हो गई है.