प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल को डालकर अपनी ही कार में आग लगा दी. इ

MP: पेट्रोल डालकर अपनी ही कार में लगा दी आग, रिकवरी टीम से बोला शख्स- अब ले जाओ

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल को डालकर अपनी ही कार में आग लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार लेने के लिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आए थे. इस बात से युवक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने हाथों से ही कार को पेट्रोल डालकर जला दिया. यह घटना बुधवार शाम गोला का मंदिर भिंडरोडकी है.मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शख्स ने कार फाइनेंस कराईथी. किस्त न भरने के कारण रिकवरी टीम पहुंची और कार को उठाने लगी. तभी कार मालिक विनय शर्मा मौके पर पहुंचा उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी. उसने पूरापेट्रोल कार में उड़ेलकर आग लगा दी. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कुछ देर बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.कार मालिक और रिकवरी टीम के बीच कुछ बहस भी हुई. आसपास के लोग दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. लोगों का कहना है कि मालिक विनय शर्मा रिकवरी टीम पर काफी नाराज हुए. जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया,पेट्रोलडालकरअपनीहीकारमेंलगादीआगरिकवरीटीमसेबोलाशख्सअबलेजाओ तो कार मालिक ने कहा- अब लेजा कारऔर गाड़ी पर पेट्रोल की बोतल उड़ेल दी.घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं.कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap