प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

OnePlus ने हाल ही में अपने अफोर्डेबल सेग्मेंट OnePlus Nord सीरीज के तहत OnePlus Nord 2 लॉन्च किया है

OnePlus Nord 2 फटने के दूसरे मामले को कंपनी ने बताया गलत, यूजर ने डिलीट किया अकाउंट

OnePlus ने हाल ही में अपने अफोर्डेबल सेग्मेंट OnePlus Nord सीरीज के तहत OnePlus Nord 2 लॉन्च किया है. ये दूसरा मौका है जब OnePlus Nord 2 के फटने की खबर आई है.ट्विटर यूजर शुभम श्रीवास्तव ने लिखा थाकि उन्होंने अपने पिता के लिए OnePlus Nord 2 खरीदा था जो फट गया है. हालांकि उन्होंने इस ट्वीट में किसी तरह की तस्वीर शेयर नहीं की है.शुभम के इस ट्वीट के मुताबिक उनके पिता सरकारी अफसर हैं और फोन के फटने से ट्रॉमा में हैं. हालांकि वो सुरक्षित हैं और उनके साथ किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई है. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.इस ट्वीट में शुभम ने कहा है कि उन्होंने वन प्लस पर भरोसा किया था और वो खुद OnePlus 7 यूज करते हैं. शुभम के मुताबिक उनके पिता ने फोन फटने के बाद अपने कलीग से फोन मांगा और उन्हें जानकारी दी है. शुभम इस घटना से नाराज हैं और इसे लाइफ थ्रेटनिंग बताया है.हाल ही में एक ट्वीटर यूजर ने OnePlus Nord 2 फटने की बात कही थी. उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की थी. उनके मुताबिक उनकी वाइफ साइकलिंग कर रहीं थीं और तभी OnePlus Nord 2 फट गया जिससे उनका ऐक्सिडेंट हो गया. I am very angry to say that the Nord 2 I got for my father got exploded just recently he was afraid after this फटनेकेदूसरेमामलेकोकंपनीनेबतायागलतयूजरनेडिलीटकियाअकाउंटincident it would have cost his life if he was using that right away.Such a shame !!How can i get my phone back ?You ruined my money !!हालांकि इस मामले पर OnePlus का स्टेटमेंट आया था. कंपनी ने कहा कि फोन फटने की वजह एक्स्टर्नल फैक्टर रही. फोन में किसी तरह की कोई खराबी नहीं थी. कंपनी ने कहा कि ये जांच के बाद पता लगाया गया था.बहरहाल, कंपनी चाहे जो भी कहे, लेकिन OnePlus Nord 2 फटने का दूसरा मामला अगर आया है तो ये गंभीर हो सकता है. गौरतलब है कि सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy Note 7 भी फटने लगा था जिसके बाद कंपनी ने उस फोन को ही बंद कर दिया. इससे कंपनी को बड़ा नुकसान भी हुआ था.He's government officer posted far away from home and now he is in trauma. Now he don't have any phone so he borrowed from his colleague and informed me.I'm shocked.I trusted Even I'm using oneplus 7How can you do this ?Literally it was life threateningShame!!अब देखना होगा कि कंपनी इस मामले पर क्या कहती है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ यूजर्स इस स्मार्टफोन की तुलना सैमसंगे के Galaxy Note 7 से कर रहे हैं जो लगातार फट रहा था.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap