प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में बीजेपी को जिस चीज की कमी खल रही है वो है एक अदद चेहरे की. टीएमसी बार

'बंगाल को अपनी बेटी चाहिए, बुआ नहीं', 'नवरत्नों' के सहारे BJP का ममता पर पलटवार

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में बीजेपी को जिस चीज की कमी खल रही है वो है एक अदद चेहरे की. टीएमसी बार बार बीजेपी से पूछती है कि वो अपना सीएम कैंडिडेट बताए. टीएमसी बीजेपी पर हमला करते हुए कहती है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए.अब टीएमसी के इस हमले के जवाब में बीजेपी ने बंगाल बीजेपी की महिला नेत्रियों को आगे कर दिया है. बंगाल बीजेपी ने अपनी नौ महिला नेताओं का पोस्टर जारी करते हुए कहा है कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए बुआ नहीं. पोस्टर में बंगाली भाषा के पिशी शब्द का इस्तेमाल किया गया है. ये वो शब्द है जो बीजेपी ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ 'पिशी-भायपो' कहकर करती है.इस पोस्टर में बीजेपी ने ममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है. बता दें कि टीएमसी ने बंगाल चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया था. इसी के साथ टीएमसी ने ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे को और हवा दे दी.बता दें कि टीएमसी दिल्ली से प्रचार करने बंगाल आए नेताओं को बाहरी करार देती रही है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा था कि राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ हैं. हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं.বাংলা তার মেয়েকেই চায়,बंगालकोअपनीबेटीचाहिएबुआनहींनवरत्नोंकेसहारेBJPकाममतापरपलटवार পিসিকে নয়! बीजेपी के इस पोस्टर में देबोश्री चौधरी, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, भारती घोष, मफूजा खातून, श्रीपूर्णा मित्र चौधरी, तनुजा चक्रबर्ती, फाल्गुनी पात्रा और अग्निमित्रा पॉल शामिल हैं. बीजेपी ने इन्हें बंगाल की बेटी बताया है.बता दें कि तृणमूल कांग्रेस बीजेपी के नेताओं बाहरी कहती है. टीएमसी के नेताओं का कहना है कि ये नेता चुनावी सैर सपाटे के लिए आए हैं.बता दें कि बीजेपी ने बंगाल में नेताओं की पूरी फौज उतार दी है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को बंगाल में चुनावी सभा करेंगे. वह बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे. 28 फरवरी को सुबह कालीघाट मंदिर और दक्षिणेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान कोलकाता के निकट धुलागोरी मोड़ से हावड़ा साउथ तक परिवर्तन रैली करेंगे. मुख्यमंत्री धुलागोरी मोड़, आलमपुर और हावड़ा साउथ में आम सभा को संबोधित करेंगे.

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap