प्लेटलेट्स बढ़ाने की injection

भारतीय टीम हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना भी शु

3 बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन जो भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका में वनडे के दौरान किये 

भारतीय टीम हाल ही में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है और टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन ही टी20 खेले जाने हैं। शिखर धवन की अगुआई वाली टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं। इसकी प्रमुख वजह भारत की एक टीम का इंग्लैंड में होना हैं,बेहतरीनबल्लेबाजीप्रदर्शनजोभारतीयबल्लेबाजोंनेश्रीलंकामेंवनडेकेदौरानकिये  जहां पर टीम को अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे की शुरुआत भारतीय टीम 13 जुलाई को पहले वनडे मैच से करेगी। सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।भारत और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास को उठाकर देखें तो दोनों टीमों के बीच काफी ज्यादा मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 159 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारत ने 91 मुकाबले जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 56 मुकाबलों में जीत मिली है। एक मैच टाई हुआ, जबकि 11 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला। श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 61 मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया को 28 और श्रीलंका को 27 में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। : 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैंश्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले इस आर्टिकल में हम उन टॉप 3 बल्लेबाजी प्रदर्शन का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका में वनडे के दौरान किये हैं।2017 में श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच दांबुला में खेला गया था। इस मैच में कप्तान कोहली ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 43.2 ओवर 216 रन बनाये थे।217 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने के उतरी भारतीय टीम के लिए शिखर धवन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस टारगेट को मामूली बना दिया। धवन ने 90 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 131 रन की पारी खेली और भारत को नौ विकेट से जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap